Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

Nexon electric car launched, know here - price and features

Almost every auto companies in the country have started launching electric version vehicles and cars. Under this, Tata Motors has now launched the Nexon EV cars. Apart from Tata Sons chairman N Chandrasekaran, Ratan Tata was also present during this launching. The Tata Nexon EV cars is the first fully electric SUV to be launched by Tata Motors. Equipped with the company’s Ziptron  electric powertrain technology, the new Tata Nexon EV is the first electric vehicle from the company to be developed specifically for private buyers. The electric SUV is offered in three variants – XM, XZ+ and XZ+ LUX, and comes with a standard ARAI certified electric range of 312 km on a single charge. The SUV also offers an efficient high voltage system, fast charging capability, extended battery life, and solid safety features. To highlight the Nexon EV’s electric nature, the car comes with stylish blue highlights and inserts both on the exterior as well as the interior. The SUV itse...

Mahindra Electric New Brand EV Technology Global Hits

                         Mahindra company has introduced two different section ME and NEMO (Next-Generation Mobility). While the company's vehicles and hardware solutions are offered under ME branding and the software solutions are offered under NEMO branding.                 Mahindra Electric, the electric vehicle (EV) arm of the Mahindra and Mahindra today unveiled the company's new corporate brand identity with the launch of its new logo and tag line - Spark the New. The company says the new brand identity will help Mahindra Electric achieve its goal of becoming a global provider of electric mobility technology solutions. As part of the new strategy, the company has introduced two different brands within the company ME and NEMO (Next-Generation Mobility). While the company's vehicles and hardware solutions are offered under ME branding and the software solutions are offer...

Hyundai Aura Launch: लॉन्च हुई Hyundai Aura, 6 लाख से भी कम कीमत मिल रहा है

Hyundai Aura launch  दिग्‍गज ऑटो कंपनी हुंडई की मोस्‍ट अवेटेड कॉम्पैक्ट सेडान Aura की लॉन्चिंग हो गई है. BSVI की इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी कम यानी 5.79 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये तक जाती है. कहने का मतलब ये है कि Aura मिडिल क्‍लास के लिए बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. बहरहाल, हुंडई की यह कार 6 कलर ऑप्शन- फियरी रेड, पोलर वाइट, ताइफून सिल्लर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू और विनटेज ब्राउन में आएगी. यहां बता दें कि हुंडई ने Aura कार की पहली झलक 19 दिसंबर 2019 को दिखाई थी. बीते 2 जनवरी को हुंडई ने ''ऑरा'' की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया था   इस कार की बुकिंग सिर्फ 10 हजार रुपये में की जा सकती है. हुंडई की Aura कार की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या उसके डीलरशिप के जरिये की जा सकती हैं. हुंडई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के कार्ड से बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी. इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ जीरो प्रोसेसिंग फीस और 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंस की भी सुविधा मिल रही है.

२०२० में भारत में आनेवाली कारे

नए साल की शुरुआत कार प्रेमियों  के लिए शानदार होगी। 2020 के पहले ही महीने में 5 नई कारें बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक, सब-कॉम्पैक्ट सिडैन, प्रीमियम एमपीवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी शाामिल हैं। ये कारें टाटा, ह्यूंदै, किआ और एमजी जैसी कंपनियों की हैं। आइए आपको जनवरी 2020 में भारत में आने वाली इन पांचों नई कारों के बारे में बताते हैं। ह्यूंदै ऑरा: ह्यूंदै ने हाल में अपनी इस नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार से पर्दा उठाया है। यह नई कार 21 जनवरी 2020 को लॉन्च होगी। कंपनी का दावा है कि ह्यूंदै ऑरा में 12-सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) मिलेंगे। इनमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग समेत अन्य फीचर्स शामिल हैं। ऑरा में 3 बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के ऑप्शन होंग, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली इस नई कार की कीमत 6-9 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना ...