Hyundai Aura launch दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई की मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट सेडान Aura की लॉन्चिंग हो गई है. BSVI की इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी कम यानी 5.79 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये तक जाती है. कहने का मतलब ये है कि Aura मिडिल क्लास के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. बहरहाल, हुंडई की यह कार 6 कलर ऑप्शन- फियरी रेड, पोलर वाइट, ताइफून सिल्लर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू और विनटेज ब्राउन में आएगी. यहां बता दें कि हुंडई ने Aura कार की पहली झलक 19 दिसंबर 2019 को दिखाई थी. बीते 2 जनवरी को हुंडई ने ''ऑरा'' की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया था
इस कार की बुकिंग सिर्फ 10 हजार रुपये में की जा सकती है. हुंडई की Aura कार की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या उसके डीलरशिप के जरिये की जा सकती हैं.
हुंडई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के कार्ड से बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी. इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ जीरो प्रोसेसिंग फीस और 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंस की भी सुविधा मिल रही है.
Comments
Post a Comment